हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि जय बजरंग सेना द्वारा आयोजित हो रहे कार्यक्रम में बलिदानी सैनिकों को नमन करते हुए भारत भूमि को जेहाद और आतंकवाद से मुक्त करवाने का संकल्प लेते हुए केंद्र सरकार से भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मांग की जाएगी । कार्यक्रम में दस हजार बजरंगियों के शामिल होने का जय बजरंग सेना द्वारा दावा किया जा रहा है ।
जारी बयान के अनुसार कार्यक्रम में बाघेश्वर धाम सरकार के परम पूज्य स्वामी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और श्री माता अमृतानंदमयी देवी ( अम्मा ) को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है । हिन्दू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हनुमान गढ़ी अयोध्या के महंत राजू दास जी महाराज , अयोध्या के क्रांतिकारी संत जीयर स्वामी करपात्री जी महाराज , श्री कुलम शक्तिपीठ की संस्थापक माते नीति अंबागिरी , स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज और महामंडलेश्वर कृष्णानंद जी महाराज विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए हैं ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में 13 फरवरी को दस सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल झांसी के लिए रेल मार्ग से प्रस्थान करेगा । प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केशव चौहान , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रोफेसर यशपाल सिंह , राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता , राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री बॉबी वर्मा , राष्ट्रीय मंत्री दीपक कनोजिया , दिल्ली के अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह राजू पार्चा , हरियाणा के कार्यकारी अध्यक्ष राम लाल आर्य , हिन्दू युवक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों के नाम शामिल हैं । हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री पत्रकार उपेंद्र पाल सिंह हाथरस से और मध्य प्रदेश अध्यक्ष अंकित भटनागर भोपाल से अपने अपने समर्थको के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगे ।
हिन्दू महासभा ब्रज प्रांत अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने जारी बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश के झांसी में कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश के लिए गौरव का विषय है । उन्होंने उत्तर प्रदेश कार्यकर्ताओ से भारी संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने का आहवान किया है।
0 Comments