हिन्दू समन्वय परिषद द्वारा जंतर मंतर पर सुदर्शन चैनल बंद करने और चैनल के स्वामी सुरेश चव्हाण के की गिरफ्तारी की आशंका के षड्यंत्र के विरोध में आज विभिन्न हिन्दू संगठनों के साथ धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया । परिषद और देव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृज भूषण सैनी के निमंत्रण पर अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी , वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह वर्मा लच्छू भैया , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हिन्दू राष्ट्र निर्माण हस्ताक्षर अभियान समिति के राष्ट्रीय संयोजक नितिन उपाध्याय , राष्ट्रीय मंत्री रजनी सक्सेना , राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता भी अपने समर्थको के साथ शामिल हुए और परिषद की मांगों का समर्थन करते हुए हिन्दू राष्ट्र की अलख जगा रहे सुरेश चव्हाण के की गिरफ्तारी होने की संभावना की पुष्टि होने पर हिन्दू महासभा द्वारा देश भर में जेल भरो आंदोलन आरंभ करने की चेतावनी दी । हिन्दू महासभा नेताओं ने जंतर मंतर पर आयोजित बागेश्वर धाम के स्वामी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में आयोजित धर्म संसद में भी भाग लिया । 
        हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने जंतर मंतर पर मीडिया से बात करते हुए एक बार फिर भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की फिर हुंकार भरी । हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने मीडिया से कहा कि हिन्दू राष्ट्र निर्माण हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है और हमे भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने से सम्पूर्ण विश्व की सामूहिक शक्ति भी नहीं रोक सकती । उन्होंने कहा कि भारत मुगलों के आने से पहले हिन्दू राष्ट्र था और अंग्रेजों के आने के बाद भी हिन्दू राष्ट्र बना रहा । खंडित भारत को स्वतंत्रता मिलने के बाद कांग्रेस और उसके नेताओं ने शेष भारत के इस्लामीकरण की नीव डालते हुए भारत को हिन्दू राष्ट्र के स्थान पर छद्म धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र घोषित कर दिया । 1947 से आज तक गजवा ए हिंद के नाम पर भारत की जेहादी , विधर्मी और आतंकी ताकतें भारत के इस्लामीकरण का ताना बाना बुनती रही हैं । ऐसी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ही हिन्दू महासभा ने अपने 108 वें स्थापना दिवस 13 अप्रैल 2022 पर जंतर मंतर से हिन्दू राष्ट्र निर्माण हस्ताक्षर अभियान के रूप में धर्मयुद्ध आरंभ किया था । 
     हिन्दू राष्ट्र निर्माण हस्ताक्षर अभियान समिति के राष्ट्रीय संयोजक नितिन उपाध्याय ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी की बात को आगे बढ़ाते हुए मीडिया से कहा कि हिन्दू महासभा के हस्ताक्षर अभियान को देश के धर्माचार्यों , साधुसंतों और प्रखर राष्ट्रवादी मीडिया के समर्थन के माध्यम से देश भर में अपार सफलता मिलती देख छद्म धर्मनिरपेक्ष और हिन्दू विरोधी ताकतों में भय व्याप्त हो गया और वो हिन्दू राष्ट्र निर्माण की मांग से जुड़े बड़े नेताओं और धर्माचार्यों - कथावाचकों के विरुद्ध षड्यंत्र में लिप्त हो गये । इन्हीं षड्यंत्रों के अंतर्गत स्वामी धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री और सुरेश चव्हाण के पर अनर्गल लांछन आरोपित कर हिन्दू राष्ट्र निर्माण की आवाज को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है । ऐसी ताकतों द्वारा देश में मुस्लिमो और ईसाइयों को भयभीत कर गृहयुद्ध की परिस्थितियां पैदा करने का निरंतर प्रयास हो रहा है , जबकि हिन्दू महासभा आरंभ से यह कहती रही है कि हिन्दू राष्ट्र में मुसलमानों और अन्य सभी धर्मो के नागरिकों को हिंदुओं के बराबर अधिकार और कर्तव्य प्रदान किए जाएंगे ।
      नितिन उपाध्याय ने मीडिया के माध्यम देश के समस्त गैर हिन्दू नागरिकों से ऐसी हिन्दू विरोधी और राष्ट्र विरोधी ताकतों के बहकावे में न आकर हिन्दू राष्ट्र निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने का आहवान किया ।
     हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि हिन्दू महासभा द्वारा दस माह पहले जंतर मंतर से आरंभ हुई हिन्दू राष्ट्र निर्माण हस्ताक्षर अभियान की चिंगारी नितिन उपाध्याय के नेतृत्व में देश के कोने कोने में प्रज्ज्वलित हो उठी है । 13 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करोड़ों हस्ताक्षरों वाला ज्ञापन सौंपे जाने के बाद केंद्र सरकार को भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने का विधेयक पारित करने पर विवश होना पड़ेगा ।
      हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुशवाहा , दिल्ली प्रदेश के निवर्तमान उपाध्यक्ष यशपाल सिंह , निवर्तमान महामंत्री रवि शर्मा , युवा साकेत जिलाध्यक्ष टिंकू मंडल सहित अनेकों पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने हिन्दू समन्वय परिषद के कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति का योगदान दिया ।