इंदौर के सनातनी योद्धा धर्म रक्षक बवंडर बाबा हुए हिंदू महासभा में शामिल अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष एस के चौहान ने बवंडर बाबा को राष्ट्रीय प्रचार मंत्री के पद पर मनोनित किया!
देश भर में देवी देवताओं की फोटो को उत्पादन सामग्री पर ना छापने की मांग के बाद भारत भ्रमण का दौरा शुरू किया है जिसमे बवंडर बाबा का अलग अंदाज उन्हे बाकी संतो से हट कर दर्शाता है बाइक पर स्टंटमैन की तरह भ्रमण करने वाले बवंडर बाबा पूरे देश में हिन्दू महासभा के निशुल्क सदस्यता अभियान को बढ़ाने में मुख्य भूमिका निभायेंगे!
0 Comments