निर्माता निर्देशक एस के चौहान ने आज 3 बाद की फिल्म जगत में वापसी एस के चौहान ने फिल्म जगत में अच्छी खासी पहचान बनाने के बाद कैंसर को लेकर जागरूकता बढ़ाने के संवेदनशील विषय पर वेब फिल्म बनाने की बात सार्वजनिक की! एस के चौहान को हमेशा से अलग तरह के प्रोजेक्ट में काम करने के लिए जाना जाता रहा है और उनका मानना है कैंसर पर बनी ये फिल्म पूरी तरह सिर्फ जागरूकता का काम करेगी और इसको वो कई फेस्टिवल में भी नामांकन के लिए भेजेंगे!
फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम शुरु हो चुका है अगले महीने कास्टिंग फाइनल होने बाद नवंबर में फिल्म के फ्लोर पर जाने की उम्मीद है!