आपराधिक मामलों में नामजद तीन बदमाशों को वाराणसी से जिला बदर कर दिया गया है। अब बदमाशों को जिला छोड़ना पड़ेगा। तय अवधि के अंदर जिले में देखे गए तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आपराधिक मामलों में नामजद तीन बदमाशों को वाराणसी से जिला बदर कर दिया गया है। अब बदमाशों को जिला छोड़ना पड़ेगा। तय अवधि के अंदर जिले में देखे गए तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने गुरुवार को जो आदेश जारी किया है, उसके मुताबिक, लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज निवासी रमेश राय उफ मटरू राय को छह महीने के लिए जिला बदर किया गया है।
मटरू के खिलाफ कैंट, चेतगंज, मंडुवाडीह और लंका थाने में अलग-अलग धाराओं में दस मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या व हत्या के प्रयास सहित गंभीर मामले शामिल हैं। मंडुवाडीह थाने की पुलिस ने गैंगस्टर और लंका थाने की पुलिस ने 7 सीएलए की कार्रवाई भी की है। इसी तरह जैतपुरा थाना क्षेत्र के कमलगढ़हा निवासी रेयाज अख्तर को भी जिला बदर कर दिया गया है।
रेयाज अख्तर को तीन महीने के लिए जिला बदर किया है। इस अवधि में रेयाज को वाराणसी छोड़कर बाहर जाना होगा। जैतपुरा थाना क्षेत्र के कमलगढ़हा निवासी मुस्तकीम को भी तीन महीने के लिए जिला बदर किया गया है। रेयाज व मुस्तकीम के खिलाफ जैतपुरा थाने में मुकदमा दर्ज है। 7 सीएलए भी लगा है। दोनों पर सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने का आरोप भी है।
आईजी रेंज अखिलेश चौरसिया ने संभाला कार्यभार
वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक अखिलेश कुमार चौरसिया ने बृहस्पतिवार को कार्यभार ग्रहण किया। लखनऊ के मूल निवासी अखिलेश 2009 बैच के आईपीएस हैं। इससे पहले वह बरेली में तैनात थे। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने फरियादियों को त्वरित न्याय दिलाने को प्राथमिकता बताया। कहा कि इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी कि किसी को भी परेशान न होना पड़े।
नकली दवा की सूचना पर टीम ने मारा छापा मारा
सिंधोरा बाजार में एक मेडिकल स्टोर पर नकली दवा की सूचना पर गुरुवार को ड्रग इंस्पेक्टर ने छापा मारा। सिंधोरा के एक थोक व फुटकर व्यापारी के यहां ड्रग इंस्पेक्टर अमित कुमार बंसल ने टीम के साथ छापा मारा। कार्रवाई के पहले ही दुकानदार दुकान बंद कर फरार हो गया। टीम ने किसी तरह दुकान का ताला खोलकर जांच की। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि 20 पेटी नकली दवा ट्रांसपोर्ट द्वारा सिंधोरा में आने की सूचना पर जांच की गई है। कार्रवाई के भय से गरथमा, मरुई, सिंधोरा समेत कई बाजारों में दवा की दुकानें बंद रहीं।
0 Comments