चढ़त के दौरान डांस करने को लेकर बराती आपस में भिड़ गए। बरातियों ने एक-दूसरे को सड़क पर गिराकर पीटा। इस दौरान जमकर लात-घूंसे भी चले।
तमंचे पर डिस्को गाने पर नाचने को लेकर बराती आपस में भिड़ गए और सड़क पर गिराकर एक-दूसरे को पीटा। जिसमें करीब आठ बरातियों को मामूली चोट लगी है। पुलिस के लाठियां लेकर दौड़ लगाने पर बराती भागने लगे, जिनमें कई को पकड़ लिया। लेकिन उनको आपसी मामला बताकर छोड़ दिया गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बागपत में यमुना रोड पर काली मंदिर के पास एक मंडप में गुराना गांव से बरात आई थी। चढ़त में बराती नाच रहे थे। तभी डीजे पर तमंचे पर डिस्को गाना बजा दिया। कुछ बरातियों के नशे में होने के कारण पहले से नाच रहे बरातियों को हाथ लग गया। इस पर ही बरातियों में पहले नोकझोंक होने लगी और उसके बाद दोनों पक्षों के बराती वहां पहुंचकर मारपीट करने लगे। वहां 50 से ज्यादा बरातियों ने एक-दूसरे को सड़क पर गिराकर लात-घूंसे व बेल्ट से हमला किया। वहां रहने वाले लोग भी देखने के लिए बाहर निकले तो झगड़े में उनको भी बेल्ट लग गई। जिससे वहां रास्ते में भगदड़ मच गई।
कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तो झगड़ा करने वाले बराती भागने लगे। जिनमें से कई को पकड़कर गाड़ी में बैठा लिया, लेकिन बरातियों ने आपसी मामला बताते हुए फिर से झगड़ा नहीं करने की बात कही। जिस पर पुलिस ने उनको छोड़ दिया। वहीं इस पूरी घटना की लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल साइट पर वायरल कर दी।
कोतवाली प्रभारी का कहना है कि बरातियों में झगड़ा होने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। वहां तब मामला शांत हो गया था और उनमें आपस में बातचीत हो गई थी। किसी की तरफ से कोई शिकायत नहीं की गई है।
0 Comments