इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में किशोरी से सामुहिक दुष्कर्म के मामले में एसपी से शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई है। पुलिस ने एक सप्ताह बाद रिपोर्ट दर्ज की है और एक को ही पकड़ सकी है।
कन्नौज जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में किशोरी संग सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस की हीलाहवाली जारी है। पहले इसे छेड़खानी बताकर टरकाने वाली पुलिस ने एसपी के निर्देश पर रिपोर्ट तो दर्ज किया, लेकिन गिरफ्तारी में लापरवाही हो रही है।
हालांकि दबाव पड़ने पर एक आरोपी को पकड़ा है। बाकी को भी पकड़ने की बात कही जा रही है। दरअसल इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गंवा निवासी किशोरी से एक सप्ताह पहले 30 दिसंबर को सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई थी। पहले तो पुलिस इसे टालती रही, बाद में आरोपियों पर छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज की गई।
सोमवार को मामला एसपी तक पहुंचा तो पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में जसपुरा गांव निवासी तीन आरोपियों नीलेश, लालू व सुरजीत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। पीड़ित का यह भी कहना है कि आरोपी लगातार उन पर पुलिस से शिकायत वापस लेने का दवाब बना रहे थे।
रिपोर्ट वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे। मंगलवार को पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया और पूछताछ शुरू कर दी। थानाध्यक्ष पीएन बाजपेयी ने बताया कि एक आरोपी को पकड़ लिया गया। बाकी दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्त में होंगे ।
वारदात के एक सप्ताह बाद पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
शौच के लिए गई किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले को पुलिस ने हल्के में लेकर मामला टालना चाहा। छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कर मामला रफा-दफा कर दिया। इसके बाद में पीड़ित परिवार ने एसपीसे मिलकर पूरी बात रखी। इसके बाद मेडिकल जांच करवाकर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की है।
नाबालिग से खेत में दुष्कर्म
मामला इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव का है। गांव निवासी ने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी पिछले सप्ताह 30 जनवरी को देर शाम गांव के पास ही सरसों के खेत में शौच के लिए गई थी। काफी देर होने के बाद जब घर लौटी तो मां के पूछने पर उसने अपनी सारी आपबीती बताई।
पुलिस ने शिकायत पर नहीं की कार्रवाई
उसने बताया कि खेत पर घात लगाए बैठे तीन युवकों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म कर घटना को अंजाम दिया। जानकारी होते ही परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पर पुलिस ने कोई करवाई नहीं की। पीड़ित की शिकायत की जानकारी पर युवक तहरीर वापस लेने की धमकी दे रहे हैं।
आरोपी युवक परिवार को दे रहे हैं धमकी
लगातार युवकों से मिल रही धमकी से परेशान होकर पीड़ित ने सोमवार को एसपी को तहरीर दी। उसके बाद थाना की पुलिस हरकत में आई। आनन-फानन किशोरी की मेडिकल जांच करवाकर तीन आरोपियों पर दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक पीएन बाजपेई ने बताया कि पहले छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।