अखिल भारत हिन्दू महासभा की तमिलनाडु इकाई और श्रीराम सेवा सम्मेलन पूरे देश में श्रीराम सेवा समर्पण रथ यात्रा निकलेगी । छह माह तक चलने वाली रथ यात्रा कश्मीर से कन्याकुमारी तक पूरे देश का भ्रमण करेगी और देश वासियों को राम राज्य और हिन्दू राष्ट्र स्थापना का संदेश देगी । हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के सान्निध्य में आज नई दिल्ली के करोल बाग क्लब में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में हिन्दू महासभा तमिलनाडु के अध्यक्ष एम रमेश बाबू और श्री राम सेवा सम्मेलन ट्रस्ट के संस्थापक ए रवि राज ने प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी । इस अवसर पर हिन्दू महासभा के के राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता , दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह राजू पार्चा , हिन्दू स्वराज्य सेना के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री कृष्ण राय चौधरी भी प्रेस कांफ्रेंस में उपस्थित रहे ।
      
       प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि श्रीराम सेवा सम्मेलन ट्रस्ट ने हिन्दू महासभा के माध्यम से अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम लला मंदिर में 108 किलो चांदी की छतरी हिन्दू महासभा के माध्यम से समर्पित करने की संकल्प घोषित किया है । 
       ट्रस्ट के संस्थापक ए रवि राज ने कहा कि 108 किलो चांदी की छतरी की प्रासंगिकता पर कहा कि भगवान विष्णु के 108 दिव्य स्थान हैं इसलिए 108 किलो चांदी की छतरी का निर्माण करने का निर्णय लिया गया है । उन्होंने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और पुलिस प्रशासन से रथयात्रा को संरक्षण और सुरक्षा प्रदान करने का आहवान किया है ।
       प्रेस कांफ्रेंस में राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता ने कहा कि रथयात्रा 1 जनवरी से कन्याकुमारी से आरंभ होने वाली रथयात्रा का समापन 16 अप्रैल 2024 को अयोध्या में होगा । अयोध्या में 16 अप्रैल की श्रीराम सेवा सम्मेलन ट्रस्ट द्वारा अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी को 
समर्पित की जाएगी । रविंद्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में अयोध्या के धर्माचार्यों की उपस्थिति में यह छतरी रामनवमी के दिन 17, अप्रैल को श्रीराम लला मंदिर के मुख्य पुजारी को समर्पित होगी ।
     
    प्रेस कांफ्रेंस के बाद जारी बयान में राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने बताया कि चार माह तक कन्याकुमारी से अयोध्या तक चलने वाली रथ यात्रा समस्त भारतवासियों को राम राज्य और हिन्दू राष्ट्र की शपथ भगवान श्री राम की सौगंध के साथ दिलवाई जायेगी । छतरी समर्पण में अयोध्या के समस्त धर्माचार्यों को आमंत्रित किया जायेगा । उन्होंने बताया कि पचास लाख रुपए की लागत से रथ का निर्माण करवाया जा रहा है । रथ में भगवान विष्णु के दस अवतारों की झांकी सजाई जायेगी । प्रेस कांफ्रेंस में रमेश बाबू ने कहा कि हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितिन उपाध्याय के नेतृत्व में चलाया जा रहा हिन्दू राष्ट्र निर्माण हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने के लिए रथयात्रा के माध्यम से देशवासियों को हस्ताक्षर अभियान से जुड़ने का आहवान किया जाएगा ।