इंदौर में गायों के लिए अन्नकूट आयोजित किया गया। इसमें उनकी पसंद की तमाम तरह की चीजों को परोसा गया। यह अन्नकूट शहर की पांच गोशाला में 11 सौ से अधिक गायों के लिए आयोजित हुआ। इस पूरे आयोजन को बड़ी संख्या में गोभक्तों ने अपने सहयोग से पूरा किया।
मां की याद में की गोसेवा
यह आयोजन माहेश्वरी समाज के समाजसेवी व बिजनेसमैन दिनेश सारड़ा द्वारा किया गया। 8 फरवरी 2022 को उनकी मां विजयलक्ष्मी सारड़ा का निधन हो गया था जिनकी याद में एक साल बाद उन्होंने यह आयोजन रखा। दिनेश ने कहा कि गाय सबकी माता होती है और उसकी सेवा से बढक़र कुछ नहीं हो सकता।
दिनेश ने बताया कि उन्होंने 1100 गायों के अन्नकूट का लक्ष्य रखा था मगर पांच गौशाला में 1600 से ज्यादा गायों की संख्या रही। सभी गायों के लिए समान व्यवस्था की गई। अन्नकूट की शुरुआत बुधवार सुबह श्री लक्ष्मी वैंकटेश मंदिर से हुई और विद्याधाम, पंचकुईया मोक्ष धाम, श्री राम मंदिर, अहिल्या माता गोशाला में भी गायों के भोज की व्यवस्था की गई। मुख्य आयोजन वेंकटेश मंदिर छत्रीबाग स्थित गोशाला पर किया गया जिसमें माहेश्वरी समाज के गणमान्य समाजजन एवं गोल्ड कॉइन ट्रस्ट के पदाधिकारी के साथ मंदिर के विद्वान पंडितों की उपस्थिति भी रही।
गायों के लिए विभिन्न प्रकार के फल सेव फल, जामफल, चीकू सहित गेहूं की रोटी, मक्के की रोटी, बाजरे एवं ज्वार की रोटी, भूसा कई प्रकार की सब्जियां गिलकी, भिंडी, टमाटर, कद्दू, सूखे मेवे, मखाना, काजू, बादाम, हरी पालक, बथुआ, हरा टमाटर, मैथी, गाजर, धनिया विभिन्न प्रकार के हरे चारे, बाटा, दाल, गुड़ की थूली, चावल, चूरमा सहित विभिन्न प्रकार के गायो कों खिलाए जाने वाले भोज्य पदार्थों का भोग अर्पित किया गया
0 Comments