उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को गाजीपुर पहुंचे। जिला मुख्यालय पर मीडिया से बात करते हुए सपा और अखिलेश यादव पर हमला बोसा। विवादों में घिरे सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बारे में कहा कि उनकी कोई हैसियत नहीं है। 
विकास परियोजनाओं की समीक्षा और भाजपा कार्यकर्ताओं संग बैठक के लिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को गाजीपुर पहुंचे। मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य को निशाने पर लिया। श्री रामचरित मानस की कुछ चौपाइयों पर सवाल उठाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के बारे में कहा कि उनकी कोई हैसियत नहीं है। वो जो कर रहे हैं वो अखिलेश यादव और सैफई के इशारे पर कर रहे हैं।
जिला मुख्यायलय पर मीडिया से बातचीत में केशव प्रसाद ने कहा कि समाज की एकता से घबराकर ऐसा किया जा रहा है। ये लोग नहीं चाहते हैं कि गरीब का पक्का घर हो, शौचालय, राशन, दवा मिले। उन्होंने कहा कि सपा को पिछड़ों की याद आ रही और मुझे निशाना पर रखा जा रहा है। जब उनकी सरकार थी तो विशेष जाति, वर्ग, विशेष जिलों के लोग सरकार में होते थे। कभी सपा सरकार का डाटा सदन में रखकर स्थिति साफ करूंगा। 
वो अपराधियों के भरोसे हम जनता के भरोसे
सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नौ फरवरी को गाजीपुर आएंगे। इस सवाल पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा का संदेश कुछ का साथ, गुंडों और अपराधियों के विकास करने का रहा है। वो अपराधियों के भरोसे हैं और हम जनता के भरोसे हैं।

सपा सरकार में एसपी और डीएम को उनके गुंडे निर्देशित करते थे। वही लोग आज भागे-भागे फिरते हैं। सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर की ओर से गाजीपुर को विश्वामित्र नगर नाम रखने के पत्र लिखे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह अच्छी पहल है। हालांकि, यह मामला अभी संज्ञान में नहीं है। 
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा का लक्ष्य 300 पार था। इसे लोकसभा चुनाव 2024 में 400 पार रखा गया है। पूरा विश्वास है कि गाजीपुर सहित यूपी की 80 सीटों पर भाजपा का परचम लहरेगा। अभी पांच सीटों पर एमएलसी चुनाव में भाजपा ने चार और एक पर निर्दल ने जीत दर्ज की।
इसके बाद उच्च सदन में सपा तो विपक्ष का दल बनने लायक भी नहीं रहा। साल 2017 और 2022 में भी जनता ने सपा व अखिलेश को नकारा। जिस प्रकार सपा की ओर से समाज को बांटने का प्रयास किया जा रहा। गुंडों और अपराधियों को प्रश्रय दिया जा रहा है। ऐसे हालात में सपा की स्थिति आने वाले दिनों में और खराब होगी।
गाजीपुर शिक्षा के मामले में प्रदेश में सबसे आगे
एक सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने नीति आयोग का हवाला देते हुए कहा कि गाजीपुर शिक्षा के मामले में प्रदेश में सबसे आगे है। विकास की दृष्टि में भी सबसे आगे रहे। मेडिकल कॉलेज की सुविधा दी गई है। आने वाले दिनों में जनपद में विश्वविद्यालय की मांग को भी पूरा किया जाएगा।
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के सवाल पर नहीं बोले डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से जब उनसे जुड़े ग्रामीण अभियंत्रण विभाग (आरईएस) को लेकर सवाल पूछा गया तो वो टाल गए। कहा कि डीएम और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में सभी विषयों को लेकर निर्देशित किया गया है। बता दें कि गाजीपुर में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में अधिशासी अभियंता नहीं है। फाइलों को जौनपुर भेजा जाता है। जिससे परियोजनाएं लंबित रह जाती हैं। इस कारण ग्रामीण सड़कों का निर्माण आगे नहीं बढ़ पा रहा। 
प्रभुनाथ चौहान को दी श्रद्धांजलि
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष प्रभुनाथ चौहान के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या बुधवार उनके पैतृक गांव बड़ामियना पहुंचे। परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। कहा कि निधन से दो दिन पहले मुझसे मिले थे। जब भी मेरे पास आते थे, क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते थे। वे भाजपा के कर्मठ नेता और पार्टी के सच्चे और होनहार सिपाही थे। करीब एक घंटे तक पूर्व एमएलसी घर पर रहे। इस दौरान दर्जनों की संख्या में लोगों ने शिकायत पत्र देकर डिप्टी सीएम को अपनी समस्याओं को भी अवगत कराया।