शिकायतकर्ता ने बताया कि उनका भतीजा 28 दिसंबर को इंडोनेशिया के बाली में पहुंच गया था। इसके बाद तीन तक वह फोन पर बात करता रहा। इसके बाद 30 दिसंबर को उन्हें विदेशी नंबर से उनके और सन्नी ठाकुर के फोन नंबर पर कॉल आया और अपहरण के साथ फिरौती की बात की गई।
अवैध तरीके से विदेश जाना आपको भारी पड़ सकता है। यहां ही हुआ मोहाली के एक युवक के साथ। मोहाली निवासी 22 साल का युवक इंडोनेशिया के रास्ते अमेरिका (यूएसए) जा रहा था। मगर वहां पहुंचने से पहले बाली में मैक्सिको की टिकट दिखाने के बाद युवक का अपहरण कर लिया गया। इसके बाद परिवार से 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। बाद में परिवार से साढ़े तीन लाख रुपये लेकर युवक को वापस भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक गांव बहलोलपुर बलौंगी निवासी सुखविंदर सिंह ने बलौंगी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भतीजा आशुतोष राणा (22) साथ में रहता है और खेतीबाड़ी का काम करता था। उनके एक रिश्तेदार के दोस्त सन्नी ठाकुर ने बताया कि उनका एक रिश्तेदार अमेरिका गया है। इस पर उन्होंने भी भतीजे को अमेरिका भेजने का मन बनाया। उन्होंने एजेंट से संपर्क किया। एजेंट ने उन्हें बताया कि बाली के रास्ते अमेरिका भेजेंगे। इस पर राजी होकर उन्होंने भतीजे को एजेंट के जरिये भेज दिया। यूएसए पहुंचने से पहले ही उन्हें एक अज्ञात नंबर से कॉल आई और उन्हें कहा गया कि आपके भतीजे का अपहरण कर लिया गया है। आप इसके बदले में 30 लाख रुपये दो नहीं तो उसको को मार डालेंगे। इसके बाद साढ़े तीन लाख रुपये में बात बनी।
28 दिसंबर को पहुंचा था बाली, तीन दिन खुद करता रहा बात
शिकायतकर्ता ने बताया कि उनका भतीजा 28 दिसंबर को इंडोनेशिया के बाली में पहुंच गया था। इसके बाद तीन तक वह फोन पर बात करता रहा। इसके बाद 30 दिसंबर को उन्हें विदेशी नंबर से उनके और सन्नी ठाकुर के फोन नंबर पर कॉल आया और अपहरण के साथ फिरौती की बात की गई। साथ ही एक बैंक का खाता नंबर देकर उसमें पैसे ट्रांसफर करने को कहा। इसके बाद बताए गए बैंक खाते में साढ़े तीन लाख रुपये जमा भी करवा दिए।
35 लाख रुपये में हुआ था अमेरिका भेजने का सौदा
शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके भतीजे को यूएसए तक पहुंचाने के लिए एजेंट से कुल 35 लाख रुपये में सौदा हुआ था। इसमें उन्हें कहा गया था कि 20 लाख रुपये मैक्सिको जाकर देने होंगे। वहीं बाकी के 15 लाख रुपये यूएसए पहुंचने पर देने होंगे। जब उनका भतीजा बाली पहुंचा तो उन्हें मैक्सिको का वीजा और बोर्डिंग पास दिखाकर 20 लाख रुपये मांगे गए। इस पर उन्होंने 20 लाख रुपये नकद जालंधर जाकर उनके लोगों सौंपे थे। इसके बाद उन्हें कॉल आ गया था कि उनका भतीजा किडनैप हो गया है और 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी।
भतीजे की टिकट भेजी तो वहां से वापसी की फ्लाइट पर भेजी
शिकायतकर्ता ने बताया कि मंगलवार को उन्होंने भतीजे को वापस बुलाने के लिए दिल्ली की रिटर्न टिकट बुक करवाकर भेजी और चार लाख रुपये दिए तो उनके भतीजे को जहाज पर बैठाया। रात 10 बजे उनके भतीजे की फ्लाइट दिल्ली में लैंड होगी। भतीजे के वहां से चलने से पहले उन्होंने बात की थी। इसके बाद फ्लाइट का बीच में जहां स्टे था, वहां पर भी भतीजे से फोन पर बात हुई है।
0 Comments