हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस के चौहान को नागपुर के प्रशांत ढेंगरे उर्फ छोटू टमाटर ने दी जान से मारने की धमकी!
8 दिसंबर 2023 सुबह 11.30 बजे के लगभग एस के चौहान दवाई की दुकान से दवाई लेने गए थे जिसके बाद प्रशांत ढेंगरे ने उनका पीछा किया काफी देर दुकान के पास ही प्रशांत ढेंगरे खड़ा रहा और कुछ लोगों को कॉल कर के बुलाया जब तक प्रशांत ढेंगरे के दोनो बेटे भी दवाई की दुकान पर आए और दुकान से बाहर आने के बाद प्रशांत ढेंगरे ने एस के चौहान को उसके केस से ना हटने के बदले जान से मारने की धमकी दी! एस के चौहान द्वारा जारी बयान के मुताबिक प्रशांत ढेंगरे समाज सेवा के नाम पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया में प्रदेश महासचिव के पद पर भी जुड़ा है लेकिन उसके कई अवैध कारोबार भी हैं जो नागपुर पुलिस प्रशासन के संरक्षण में चलते हैं!
प्रशांत ढेंगरे के परिवार ने 1 साल पहले हिन्दू महासभा में उसके विरुद्ध शिकायत कर के कोर्ट में मेंटीनेंस का केस दर्ज किया था जिसके बाद प्रशांत ढेंगरे ने उनका खाना पीना बंद कर दिया, बच्चों की बीमारी में दवाइयां तक नहीं दी 1 हफ्ता पहले घर की बिजली भी कटवा दी!
हिन्दू महासभा ने पीड़ित परिवार की सहायता की और उन्हें उनका अधिकार दिलाने आश्वासन दिया जिसके चलते पीड़ित परिवार ने अपने घर में ऊपर का एक कमरा किराए पर एस के चौहान को दिया ताकि केस के लिए नागपुर आने पर वो वहां रह सकें प्रशांत ढेंगरे का बेटा प्रियांशु ढेंगरे भी हिन्दू महासभा का राष्ट्रीय पदाधिकारी है और उसने अपना गुजारा चलने लायक समय तक अपना एक कमरा किराए पर दिया जिसकी वजह से प्रशांत ढेंगरे ने एस के चौहान को कमरा खाली करने और केस से पीछे ना हटने पर जान से मारने की धमकी दी प्रशांत ढेंगरे ने कहा उसके लड़के हर वक्त एस के चौहान का पीछा करते हैं और नजर रखते हैं वो एस के चौहान को जब चाहे तब मरवा देगा नागपुर का कोई थाना चौकी शिकायत तक नहीं लेगा!
बीते 2 दिनों में ये दूसरी घटना है जब एक हिन्दू नेता को जान से मारने की धमकी दी गई है इससे पहले राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या हुई वहीं आज हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस के चौहान को घर में घुस कर जान से मारने की धमकी दी गई
जिसकी वजह से एस के चौहान ने पुलिस से तत्काल सुरक्षा की मांग की है और अगर सरकार उन्हे सुरक्षा नही देती तो हिन्दू महासभा पूरे देश मे महाराष्ट्र सरकार के विरुद्ध प्रचंड विरोध प्रदर्शन करेगी!
0 Comments