अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस के चौहान ने हरियाणा पटौदी स्थित सन्यासी आश्रम में महंत श्री श्याम गिरी जी महाराज को राष्ट्रीय धर्माचार्य (संत सभा) एवं महंत अनिता गिरी जी को राष्ट्रीय धर्माचार्य (संत सभा) के पद पर नियुक्त कर घोषणा की और सभी संतो का आशीर्वाद लिया एस के चौहान के साथ राष्ट्रीय महासचिव राज कुमार भल्ला जी, राष्ट्रीय महासचिव ओम प्रकाश जी, राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र वर्मा जी, दिल्ली प्रदेश प्रभारी योगी माथुर जी, दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष हनुमान जी, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष (महिला सभा) श्रीमती बीरमती जी, दिल्ली प्रदेश (महिला सभा) प्रचार मंत्री सुमन देवी जी एवं आशा गुप्ता जी शामिल हुए!
राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव जितेंद्र सिंह जी, राष्ट्रीय वरिष्ठ सलाहकार सतीश बिरला जी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं दिल्ली प्रदेश महासचिव रवि शर्मा जी एवं दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गिरीश भल्ला जी चुनावी उम्मीदवारों की एक आपातकाल बैठक में होने की की वजह से कार्यक्रम में उपस्थित नही हो सके!
लेकिन वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से कार्यक्रम में बने रहे!
राष्ट्रीय प्रवक्ता दिव्या दुग्गल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एस के चौहान द्वारा जारी बयान में बताया जब तक निर्वाचन आयोग और सर्वोच्च न्यायालय की तरफ से हिन्दू महासभा की अध्यक्षता को लेकर क्लीन चिट नही मिलती तब तक हिन्दू महासभा द्वारा संचालित नेशनल महासभा द्वारा हम पूरे भारत में लोकसभा चुनाव लडेंगे और नेशनल महासभा कोई बाहरी राजनीतिक दल नही है हिन्दू महासभा को समर्पित एवं संचालित राजनीतिक दल है जो गुटबाजी में उलझे हिन्दू महासभा के सच्चे उम्मीदवारों को चुनाव लडने में पूर्ण सहयोग करेगी एस के चौहान ने हरियाणा समेत गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, छतीसगढ़, तेलंगाना, दिल्ली, जैसे राज्यों में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने की सार्वजनिक घोषणा कर हिन्दू महासभा के गौरव को वापस लाने का संकल्प लिया!