अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष एस के चौहान ने संतो पर हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध आवाज उठाई संतो के अधिकार पर हिन्दू महासभा चुप नहीं रहेगी मस्जिद, मदरसों, चर्च में मौलवी,पादरियों को महीने की सैलरी और पेंशन किस खुशी में दी जाती है वो भी बिना किसी टैक्स भरे बिना वहीं मंदिरों से होने वाली कमाई पर सरकार टैक्स भी वसूलती है और पुजारियों को न सैलरी देती है ना पेंशन! आज संतों का जीवन लाचारी में जीने और भूखे मरने जैसा हो गया है सिर्फ संतों के साथ ये भेदभाव क्यों किया जा रहा है इसके खिलाफ हिन्दू महासभा पुरजोर विरोध करेगी!
हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय प्रवक्ता दिव्या दुग्गल ने अपने द्वारा जारी बयान में बताया एस के चौहान लगातार संतों के संपर्क में हैं और उनसे संतो की समस्याओं पर चर्चा कर के संत समाज को एकजुट कर एक बड़ा आंदोलन करेंगे लगातार संतो के साथ मारपीट हत्या और कई अपराध की घटनाएं बढ़ी है जिस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई लेकिन अब हिन्दू महासभा सरकार से संतो को न्याय दिला कर रहेगी आज दिल्ली प्रदेश धर्माचार्य महिला संत महंत अनिता गिरी जी से एस के चौहान ने फोन वार्ता पर संतो से जुड़ी सभी समस्याओं पर गहन चर्चा की और जल्दी ही बड़ा आंदोलन करने का निर्णय लिए!