दिल्ली के रोहिणी सेक्टर -22 में एक और गौ हत्या का मामला सामने आया किसी ने बीच सड़क पर धारदार हथियार से गाय का गला काट कर अलग कर के गाय के पेट से बच्चे को भी निकाल दिया इस तरह की ये 1 हफ्ते में दूसरी घटना है 1 हफ्ता पहले भी दिल्ली के बुरारी इलाके में 7 गाय की हत्या का मामला सामने आया था अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एस के चौहान ने पुलिस पर निशाना साधते हुए स्पष्ट कहा है पुलिस को इतनी बड़ी घटना की खबर कैसे नही मिली जबकि बीच सड़क पर इस घटना को अंजाम दिया गया है एस के चौहान ने कहा है अगर दिल्ली पुलिस 2 दिन में आरोपी को ढूंढ कर गिरफ्तार नही करती तो अब दिल्ली पुलिस के खिलाफ हिंदू महासभा प्रचंड प्रदर्शन करेगी!
0 Comments