अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में नई दिल्ली के कीर्ति नगर कार्यालय में एक बैठक संपन्न हुई । बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ प्रदेश पदाधिकारियों ने भी सहभागिता की । बैठक में सम्मेलन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने पर चर्चा हुई और अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए । 
     हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि हिन्दू महासभा के 109 वें स्थापना दिवस 13 अप्रैल को नई दिल्ली के जंतर मंतर पर हिन्दू राष्ट्र निर्माण सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले सम्मेलन के माध्यम से बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर स्वामी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और हिन्दू राष्ट्र निर्माण हस्ताक्षर अभियान समिति के राष्ट्रीय संयोजक नितिन उपाध्याय के कर कमलों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को करोड़ों हस्ताक्षरों वाला ज्ञापन देकर संसद में विधेयक पारित कर भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करवाने की तैयारी है । हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंत राजू दास जी महाराज को सम्मेलन में हिन्दू रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा । तपस्वी छावनी के जगद्गुरु परम हंसाचार्य जी महाराज , धर्माचार्य करपात्री जी महाराज , सनातनी बवंडर नाथ जी महाराज , जूना अखाड़ा पंचदशानम के महंत रमन गिरी जी महाराज के मुखारबिंद से हिन्दू राष्ट्र का उद्घोष होगा । जंतर मंतर पर हिन्दू महासभा के इतिहास का यह अब तक का सबसे बड़ा सम्मेलन होने जा रहा , जो  हिंदुत्व और सनातन के स्वर्णिम युग के आगमन का प्रारंभ सिद्ध होगा ।
      जारी बयान के अनुसार हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि लब्धप्रतिष्ठित धर्माचार्यों के अलावा 25 से अधिक हिन्दू संगठनों के सैकड़ों प्रतिनिधि अपने अपने बैनर के साथ सम्मेलन में शामिल होंगे और हिन्दू महासभा के हिन्दू राष्ट्र निर्माण हस्ताक्षर अभियान का समर्थन करेंगे । 
      हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रोफेसर यशपाल सिंह ने बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हिन्दू राष्ट्र निर्माण सम्मेलन के माध्यम से देश के बहुसंख्यक हिन्दू समाज की हिन्दू राष्ट्र की भावनाओं से भारत सरकार को अवगत करवाने का एक छोटा सा किंतु गंभीर प्रयास है । यह मात्र एक आंदोलन नहीं वरन हिन्दू महासभा का धर्मयुद्ध है , जो पूरे देश में प्रचंड हो रहा है ।  राष्ट्रीय प्रवक्ता मदनलाल गुप्ता ने कहा कि हिन्दू महासभा का हस्ताक्षर अभियान नितिन उपाध्याय के नेतृत्व में एक नया इतिहास रच रहा है । इसे आगे बढ़ाने के लिए युवा हिंदुओं को आगे आना होगा । हिन्दू महिला सभा बुराड़ी जिला अध्यक्ष नीलम चौहान ने केंद्रीय नेतृत्व को महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर गीता रानी के नेतृत्व में भारी संख्या में मातृशक्ति के सम्मेलन में शामिल होने  का भरोसा दिलवाया । 
      हिन्दू महासभा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह राजू पार्चा ने बैठक में कहा कि हिन्दू महासभा और हिन्दू राष्ट्र निर्माण हस्ताक्षर अभियान समिति ने उन्हें को दायित्व दिया है , वो उसे पूरा करते हुए केंद्रीय नेतृत्व को बेहतर परिणाम देंगे । 
        बैठक में हिन्दू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर सनातनी , राष्ट्रीय मंत्री योगेंद्र , दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रकाश का मार्गदर्शन और सम्मेलन में  समर्थको के साथ सहभागिता का आश्वासन भी प्राप्त हुआ । ट्रस्ट के इन पदाधिकारियों ने सात अप्रैल से ट्रस्ट द्वारा आरंभ हो रही श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह की जानकारी देते हुए हिन्दू महासभा पदाधिकारियों को आमंत्रित किया ।
        राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने बताया कि बैठक में हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केशव चौहान , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमित कुमार चौहान  ,  राष्ट्रीय मंत्री दीपक कनोजिया  ,  राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर भट्ट , दिल्ली प्रदेश प्रभारी सुरेंद्र स्वामी , प्रदेश कोषाध्यक्ष केशव चंद्र ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए 13 अप्रैल कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया । बैठक में दो दर्जन से अधिक प्रतिनिधि उपस्थित हुए ।