अखिल भारत हिन्दू महासभा के 109 वें स्थापना दिवस पर 13 अप्रैल को नई दिल्ली के जंतर मंतर पर विशाल हिन्दू राष्ट्र निर्माण सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । सम्मेलन की अध्यक्षता हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी जी करेंगे ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमित चौहान ने आज जारी बयान में यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि सम्मेलन में हिन्दू राष्ट्र निर्माण समर्थकों का विशाल जनसमूह जुटने जा रहा है । हिन्दू राष्ट्र निर्माण सम्मेलन को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री , हनुमान गढ़ी अयोध्या के राजू दास जी महाराज , अयोध्या के धर्माचार्य स्वामी करपात्री जी महाराज , श्री पंच दशानाम जूना अखाड़ा के महंत रमन गिरी जी महाराज , बाबा बवंडर नाथ , हिन्दू राष्ट्र निर्माण हस्ताक्षर अभियान समिति के राष्ट्रीय संयोजक एवं हिन्दू महासभा उपाध्यक्ष नितिन उपाध्याय सहित अनेक धर्माचार्य , राजनीतिज्ञ और हिंदूवादी नेता संबोधित कर हिन्दू राष्ट्र निर्माण का सिंहनाद करेंगे ।
सुमित चौहान ने जारी बयान में बताया कि गत वर्ष हिन्दू महासभा के 108 वें स्थापना दिवस पर जंतर मंतर से तत्कालीन राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए हस्ताक्षर अभियान आरंभ किया था । हस्ताक्षर अभियान समिति का राष्ट्रीय संयोजक नितिन उपाध्याय को बनाते हुए उनके नेतृत्व में 10 करोड़ भारतीय नागरिकों के हस्ताक्षर जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था । 13 अप्रैल को जंतर मंतर पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर स्वामी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के करकमलों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करोड़ों हस्ताक्षरों वाला ज्ञापन देकर उनसे संसद में हिन्दू राष्ट्र निर्माण का विधेयक पारित करने की मांग की जाएगी । हिन्दू राष्ट्र निर्माण सम्मेलन में मुख्य अतिथि पद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पहले ही आमंत्रित किया जा चुका है ।
सुमित चौहान ने देश के हिन्दू राष्ट्र निर्माण समर्थकों से भारी संख्या में 13 अप्रैल को प्रातः 10 बजे जंतर मंतर पहुंचकर हिन्दू राष्ट्र निर्माण का सिंहनाद करने का आहवान किया है ।
0 Comments