प्रेमिका के मंगेतर पर तेजाब फेंकने वाले पांच आरोपी दबोचे गए। अभी दो आरोपी फरार है, उनकी तलाश की जा रही है।
सहारनपुर जनपद में कोतवाली देवबंद पुलिस ने शुभम नामक युवक पर तेजाब फेंकने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो आरोपी फरार है। इनमें से एक आरोपी के युवती से प्रेम संबंध थे, जिसकी सगाई शुभम से हो गई थी। इसी रंजिश में आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि गांव मनोहरपुर निवासी शुभम के चेहरे पर तीन दिन पहले आरोपियों ने तेजाब फेंका था। इनमें मुख्य आरोपी उदय उर्फ भोला निवासी ग्राम भोकरहेड़ी थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर हैं। शुभम की एक युवती से सगाई हो गई थी। आरोपी उदय के युवती से प्रेम-संबंध थे। इसी के चलते आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।
बताया गया कि मुख्य आरोपी के अलावा पुलिस ने घटना में शामिल रहे बोबी, साकिब निवासी भोकरहेड़ी, हरेंद्र व अनुज निवासी गांव बेड्डाहेड़ी थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर को भी गिरफ्तार किया है।
इनके अलावा दीपक व रवि निवासी गांव बेड्डाहेड़ी मुजफ्फरनगर फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। आरोपियों के पास एक कार, एक मोटरसाइकिल और घटना में प्रयुक्त तेजाब की बोतल बरामद हुई है।
0 Comments