राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में ले लिया। बेटे नितिन वर्मा ने बताया कि पिता से उनकी बात मंगलवार रात 9 बजे हुई थी। एसपी सिटी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मुरादाबाद के कटघर थानाक्षेत्र में हाईवे किनारे दवा कारोबारी के कर्मचारी आदेश वर्मा (55) का शव पड़ा मिला। शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। गर्दन और चेहरे पर चोट ते निशान को देखते हुए हत्या की आशंका जताई जा रही है।
एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि मझोला थानाक्षेत्र के कांशीराम नगर निवासी आदेश वर्मा कटघर के शिवपुरी निवासी दवा कारोबारी प्रेम गुप्ता के यहां नौकरी करते थे। आदेश वर्मा मेडिकल स्टोर और अस्प्तालों में दवाइयां पहुंचाने और पेमेंट लाने का काम करते थे। मंगलवार को आदेश दवा सप्लाई करने के लिए रामपुर के शाहबाद, सैफनी गए थे। देर रात तक वह नहीं लौटे। बुधवार सुबह उनका शव कटघर थानाक्षेत्र के हाइवे में चंदौसी कट के पास मिला। 
राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में ले लिया। बेटे नितिन वर्मा ने बताया कि पिता से उनकी बात मंगलवार रात 9 बजे हुई थी। एसपी सिटी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।