अखिल भारत हिन्दू महासभा तमिलनाडु के अध्यक्ष एम रमेश बाबू और श्री राम सेवा सम्मेलन के संस्थापक के ए रवि राज ने नई दिल्ली के दरियागंज कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी से भेंटवार्ता की । भेंटवार्ता के दौरान चेन्नई से लाई गई विशेष शॉल उड़ाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी का अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता , दिल्ली प्रदेश प्रभारी सुरेंद्र स्वामी , नीरज शर्मा भी उपस्थित रहे ।
भेंटवार्ता में श्री राम सेवा सम्मेलन के संस्थापक ए रवि राज ने अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम लला मंदिर में 17 अप्रैल 2024 रामनवमी के दिन 108 किलो चांदी की छतरी हिन्दू महासभा के माध्यम से समर्पित करने की संकल्प घोषित किया । यह जानकारी आज जारी बयान में हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने दी ।
जारी बयान के अनुसार भेंटवार्ता में 108 किलो चांदी की छतरी समर्पित करने के आयोजन की रूप रेखा तैयार की गई । राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने बताया कि इस वर्ष दशहरा पर्व के बाद श्रीराम सेवा सम्मेलन और हिन्दू महासभा द्वारा चेन्नई से एक " राम राज्य - हिन्दू राष्ट्र स्थापना सम्मेलन रथयात्रा निकाली जाएगी । रथयात्रा सम्पूर्ण भारतवर्ष का भ्रमण करते हुए 15 अप्रैल 2024 को अयोध्या पहुंचेगी । 16 अप्रैल को अयोध्या में श्री राम सेवा समर्पण सम्मेलन का आयोजन होगा । सम्मेलन में हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी को 108 किलो चांदी की छतरी समर्पित की जाएगी । यह छतरी रामनवमी 17 अप्रैल को हिन्दू महासभा श्रीराम लाला मंदिर के पुजारी को समर्पित की जाएगी ।
बी एन तिवारी ने बताया कि छह माह तक चलने वाली रथ यात्रा कश्मीर से कन्याकुमारी और अटक से कटक तक समस्त भारतवासियों को राम राज्य और हिन्दू राष्ट्र की शपथ भगवान श्री राम की सौगंध के साथ दिलवाई जायेगी । छतरी समर्पण में अयोध्या के समस्त धर्माचार्यों को आमंत्रित किया जायेगा । भेंटवार्ता में रमेश बाबू ने कहा कि हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितिन उपाध्याय के नेतृत्व में चलाया जा रहा हिन्दू राष्ट्र निर्माण हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने के लिए रथयात्रा के माध्यम से देशवासियों को हस्ताक्षर अभियान से जुड़ने का आहवान किया जाएगा ।
हिन्दू महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह वर्मा ने रथ यात्रा के आयोजन का स्वागत करते हुए कहा कि इस रथयात्रा के माध्यम से देश के समस्त सनातनी समाज को जाति , पंथ , भाषा और प्रांत के भेदभाव से ऊपर उठकर एकता के सूत्र के जोड़ने का संदेश दिया जाएगा!
0 Comments